सरसों की खेती के प्रति किसानों को किया गया जागरुक

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की तीसरी वार्षिक साधारण सभा सोमवार को ग्राम कनैला, अतरौलिया में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। सभा की अध्यक्षता कंपनी के निदेशक मंडल ने की तथा मेजबानी रजनीकांत, प्रदीप कुमार, शेषमणि, शीला, रिमझिम और सीईओ इंद्रेश कुमार ने की। इस अवसर पर सैकड़ों किसान सदस्य उपस्थित रहे।
सभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 की गतिविधियों की समीक्षा की गई। निदेशक मंडल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए घोषणा की कि कंपनी के 755 शेयरधारक सदस्यों को प्रत्येक को 100 का लाभांश दिया जाएगा।
कंपनी ने यह भी संकल्प लिया कि आगामी सीज़न में किसानों के सहयोग से सरसों की खेती का रकबा बढ़ाया जाएगा, ताकि कंपनी की सरसों तेल उत्पादन इकाई को और अधिक मजबूती मिल सके। निदेशकों ने किसानों को तकनीक, प्रशिक्षण एवं विपणन की बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। सभा में उपस्थित किसानों ने संगठन की मजबूती और अपनी समृद्धि के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *