छुट्टा पशुओं से किसान परेशान

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील क्षेत्र के अहरौला विकास खण्ड के बस्तीभुजबल बांस थान सहित आस पास के इलाकों में सैकड़ों की संख्या में छुटा पशु किसानों की फसलों को चट कर जा रहे है। जिसकी शिकायत किसानों द्वारा कई बार संबंधित विभाग से की गई लेकिन उस पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है वही बूढ़नपुर नगर पंचायत क्षेत्र की बाजार एवं आसपास के गांवों में छुट्टा पशुओं का आतंक व्याप्त है।
बूढ़नपुर बाजार में सुबह से लेकर देर रात तक छुट्टा पशु घूम रहे हैं। इससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर पशुओं के इधर-उधर दौड़ने की वजह से खासकर बाइक सवार बचने के चक्कर में या तो अनियंत्रित होकर गिर जा रहे हैं, पशुओं के घूमने से पैदल आवागमन करने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छुट्टा पशु फसल को बर्बाद कर रहे हैं। पशुपालक उन्हें भगा रहे हैं महंगा खाद-बीज लगाकर किसान अपनी फसल तैयार कर रहा है लेकिन ये छुट्टा पशु किसानों की उम्मीद पर पानी फेर रहे हैं। परेशान किसानों ने कहा कि तहसील प्रशासन से फसलों को बचाने की कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन प्रशासन की तरफ से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *