छुट्टा पशुओं से किसान परेशान

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के किसान छुट्ठा पशुओं के चलते परेशान हैं। फसलों की रखवाली के लिए अभी से रतजगा कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा पशुओं के पकडे़ जाने के दावे की हवा निकल रही है।
छुट्ठा पशुओं के लिए पशुआश्रय स्थल भेजने के लिए शासन के सख्त निर्देश के बावजूद महकमा पकड़ नहीं पा रहा है। यही नहीं जिला प्रशासन द्वारा पशुओं के भ्रमण पर सूचना देने वाले मोबाइल नम्बर पर फोन ही नहीं लगता। कस्बे के हाइवे से लगायत ग्रामीण बाजारों में कहीं भी पशु सड़को पर दिख जायेंगे। इधर खेत में बुआई शुरु है वहीं सरसों. चना मटर आदि के लिए अभी से रखवाली करनी पड़ रही है। रखवाली में भी किसान भयभीत रहते हैं कहीं सांड़ हमले न कर दे। इनके हमले से क्षेत्र में एक मौत दर्जन भर घायल हो चुके हैं। क्षेत्र के ऊजीगोदाम, भगहा, सहिगडा, सेठवल आदि क्षेत्रो में किसान बेहाल हैं। सेठवल में नन्हकू राम ने बताया कि अभी से फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। पशुओं के पकड़ने के लिए कई बार गुहार लगाई गई परंतु महकमा खामोश है। विजय कुमार, संजीव आदि ने कहा कि छुट्ठा पशु सुरक्षित पशुआश्रय पहुंच जाते तो किसान और पशु दोनो सुरक्षित हो जाते लेकिन विभाग की लापरवाही का खामियाजा सभी को भुगतान पड़ रहा है। किसानों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *