बिजली की अंधाधुंध कटौती से किसान परेशान, दी आंदोलन की चेतावनी

शेयर करे

फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत उपकेंद्र मुहम्मदपुर से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई की जाती है। शासन द्वारा निर्धारित शेड्यूल्ड 18- 20 घण्टे विद्युत आपूर्ति को विभागीय लापरवाही के चलते फाल्ट की भेंट चढ़ रही हैं, जिससे धान रोपाई के लिए निजी नलकूप पर निर्भर रहने वाले किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। किसानों की माने तो न तो रात में बिजली न ही दिन में बिजली यदि बिजली की सप्लाई हो भी रही हो तो ट्रिपिंग की भेंट चढ़ रही है। बिजली से चलने वाले उपकरण भी ट्रिपिंग के चलते खराब हो रहे हैं। फरिहा क्षेत्र में कुल मिलाकर 24 घंटे में तीन से चार घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है। वह भी ट्रिपिंग की भेंट चढ़ रही है।
एक तरफ सूखा का मौसम तो दूसरी तरफ धान की रोपाई का सीजन चल रहा है। बरसात होने की कोई संभावना नहीं है। फिर भी किसान एक उम्मीद लिए बैठे हैं कि बिजली आने पर मोटर चला करके धान की रोपाई किया जायेगा। लेकिन हफ्तों से बिजली की सप्लाई न होने से किसान परेशान हो गए हैं। जो भी धान की रोपाई की गई है धान सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं।
सूत्रों की मानो तो बिजली की अंधाधुंध कटौती से किसान परेशान होकर आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं। किसान धान की रोपाई को रोकर चिंतित है। बिजली विभाग के अधिकारी ओवरलोड की गाथा गा रहे हैं। एसडीओ सुधीर मल ने बताया कि ओवरलोड के चलते बिजली की ट्रिपिंग हो रही है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *