मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ऑयल शीड़ योजनांतर्गत कृषक एक दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में डॉ. रामकेवल यादव ने उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुए खेती किसानी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने किसानों को तिल की खेती करने की सलाह दी। कहा कि किसान अन्नदाता हैं।
उन्होंने उन्नतशील खेती के तरीके के साथ विविध विषय में जानकारी देते हुए मृदा नमूना लेने हेतु जानकारी दी जिससे कि मिट्टी की उर्वराशक्ति स्वस्थ रहे। साथ ही पुरानी खेती की तरफ मोटे अनाज के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। इंचार्ज अजीत कुमार ने उपस्थित किसानों से कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि लेना है, तो फार्मर रजिस्ट्री नजदीकी जनसेवा केंद्रों अथवा गांव-गांव राजस्व विभाग व कृषि विभाग के लोगों से रजिस्ट्रेशन करा लें अन्यथा वंचित हो जायेंगे। इस दौरान पूर्व प्रधान रामाश्रय गिरी, आनन्द राय, रामसरन वर्मा, राजेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी