नहर की असमय जेसीबी से सफाई होते देख किसान अचंभित

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अम्बारी से फूलपुर रजवाहा शारदा सहायक खण्ड 32 की नहर निकलती है और निजामबाद तहसील क्षेत्र के कुजियारी तक जाती है। सैकड़ो गांव के किसान इसी नहर के पानी से सिंचाई करते हैं। इस वर्ष दुर्वासा क्षेत्र के फूलपुर रजवाहा से दुर्वासा माइनर और कलवारी माईनर के दोनो तरफ और मुख्य नहर के किनारे स्थित धान के खेतों की सिंचाई किसान नहीं कर सके। किसी प्रकार डीजल पंप और विद्युत संचालित मोटर से खेतांे की सिंचाई किए परंतु नहर में पानी आया ही नहीं। वहीं नहर का पतरोल दुर्वसा माईनर के किनारे किसानों की सिंचाई की पड़ताल कर रिपोर्ट विभाग को दे दिया। क्षेत्र का किसान असमय नहर की सफाई मशीन से कराता देख आक्रोशित हैं। दुर्वासा क्षेत्र के बनबीरपुर चक कमरअली दुबैठा धर्मदासपुर मध्दूपुर कलवारी खुटोली गांव के किसान सुनील राय, विजय राय, राम केबल तिवारी, राजू यादव, सूबेदार, अमर नाथ राय, विनोद राय आदि नहर विभाग के अधिकारियों के क्रिया कलाप से आक्रोशित होकर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अभियंताआंे की साफ सफाई कराने और किसानों की फसलों की पड़ताल की रिपोर्ट की जांच कराकर फर्जी पड़ताल करने वाले व नहर की सफाई समय से न कराने वाले अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही कराने की मांग की है।
इस समय नहर सफाई जेसीबी से कराने के संबंध में सहायक अभियंता सिंचाई शारदा सहायक खंड 32 पुष्पराज कन्नौजिया ने बताया कि सफाई कराने का समय तो नहीं है। परन्तु किसानों को अगली फसल में पानी मिले इस लिए सफाई कराई जा रही है। फर्जी पड़ताल के बारे में बताया कि अगर बिना सिंचाई के पड़ताल की गई है तो जांच करा कर रिपोर्ट लगा दी जायेगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *