बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समिति स्तरीय प्रदर्शन मेला पेराई सत्र का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने कहा कि किसानों की समस्या को प्रमुखता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। गन्ना किसानों की खेती की आधारशिला है इसलिए किसान गन्ने की अच्छी उपज लेने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं।
अध्यक्षता करते हुए जिला गन्ना अधिकारी अशर्फीलाल ने किसानों की समस्या निस्तारण करने का आश्वासन दिया। जेष्ठ गन्ना अधिकारी व बूढ़नपुर सचिव रविंद्रधर द्विवेदी ने बताया कि जिन किसानों ने अभी तक अपना ऑनलाइन घोषणा पत्र नहीं भरा है शीघ्र ही ऑनलाइन घोषणा पत्र भरवा दें जिससे प्राथमिकता के आधार पर समय से कैलेंडर उपलब्ध हो सके। जिससे पेराई सत्र में पर्ची के अभाव में गन्ना बेचने में किसानों के सामने कोई कठिनाई न हो। किसानों के सामने किसी भी तरह की समस्या हैं तो वह अपने गन्ना पर्यवेक्षक से मिलकर समस्या का समाधान करा लें। भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रजीत तिवारी ने भी किसानों की समस्या के निस्तारण करने की बात की। इस मौके पर चेयर मैन राधेश्याम यादव, जंग बहादुर सिंह, मुन्ना सिंह, विजय बहादुर, प्रभुदिन यादव, गन्ना पर्यवेक्षक रण विजय वर्मा, हरीश चंद्र यादव, लेखाकार पंकज श्रीवास्तव, शशि भूषण सिंह, अच्छेलाल सोनकर, अजीत सिंह, रमेश प्रसाद, अवधेश वर्मा, कमल किशोर यादव, लालमणि सोनकर, देवेंद्र सिंह, आलोक वर्मा, अरविंद सोनी, जगदीश सिंह, सूबेदार तिवारी, उमेश सिंह, विजय सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, गंगा प्रसाद पांडे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह