गोसाई की बाजार आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गुरुवार को विद्युत वितरण खंड तृतीय लालगंज पहुंचकर धर्मराज सिंह व महाप्रधान अशोक कुमार की अध्यक्षता में किसानों ने विरोध जताया और अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
विद्युत उपकेन्द्र गोसाई की बाजार से दर्जन भर से ज्यादा गांवों को बिजली सप्लाई दी जाती है। शासन के मंशा के अनुरूप विद्युत सप्लाई न मिलने से एवं लो वाल्टेज होने से धान की रोपाई बाधित होने से किसान परेशान हैं। इस उमस भरी गर्मी मे ग्रामीण , किसान , छात्र सहित क्षेत्र की जनता परेशान । शासन का शेड्यूल है कि ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत सप्लाई सुनिश्चित की जाए। विद्युत उपकेन्द्र गोसाई की बाजार से मिर्जा आदमपुर, मसीरपुर, कैथीशंकरपुर, अच्छीछी, अमिलिया, खनियरा, अहिरौली, अकोल्ही, उबारपुर, लखमीपुर, पकड़ी, चिरकिहिट सहित अन्य गांवों के किसान आनंद सिंह, मनोज सिंह, शंभु राजभर, उबसई राजभर, ओमप्रकाश सिंह, शुभम सिंह, नीरज यादव, का कहना है कि बिजली समय पर नहीं मिलती कम बिजली से धान की रोपाई बाधित है अहिरौली निवासी किसान ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया किसानों को पिछले 3 दिनों से 4 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल रही है जिससे धान की रोपाई में समस्या आ रही है मिर्जा आदमपुर किसान ओमप्रकाश सिंह ने बताया विद्युत न मिलने से समस्या बढ़ी है जो धान खेत में रोप दिए गए हैं पानी न मिलने से सुख रहे हैं ग्रामीणों ने बताया विद्युत सप्लाई का कोई समय नही है। जो बिजली आ रही वह लो बोल्टेज है गोसाई की बाजार उपकेंद पिछले 3 दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में रात में 4 से 5 घंटे लो वोल्टेज विद्युत सप्लाई दी जा रही है। वहीं दिन में 2 घंटे ही बिजली मिल पा रही है जिससे धान की रोपाई नही हो पा रही है। इस मामले में अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया ग्रामीण क्षेत्र सारावा फीडर, देवगांव फीडर,लहुआ फीडर एवं गोसाईं की बाजार की विद्युत व्यवस्था 48 घंटे में सुधार हो जाएगा, मसीरपुर (आर्य नगर)के विद्युत विस्तारीकरण की स्वीकृत हो चुकी है सामान आना बाकी है आते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा,
रिपोर्ट-मो0 तारिक बेग