आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला मुख्यालय स्थित रिक्शा स्टैंड पर जय किसान आंदोलन द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान पंचाय, संसद व धरना प्रदर्शन गुरूवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
धरने को संबोधित करते हुए संयोजक जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष राजनेत यादव ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, नाबार्ड व कृषि योजनाएं पूरी तरह से फेल हैं। अस्पतालों में दवाएं नहीं है, जांच प्रक्रिया फेल है। चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस में मस्त हैं। स्टेशनरी के दामों में बेतहाशा वृद्धि से गरीब छात्र छात्राएं पढ़ाई से वंचित हो रही हैं। जिला उद्योग शून्य है। नाबार्ड की योजना सिर्फ कागजों पर दिखाई दे रही है। सरकारी बीज गोदामों पर पर्याप्त बीज होने का दावा किया जा रहा है जबकि किसान बीज भण्डार पर जाता है तो उसे खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। अशोक पवार ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार की स्थिति काफी नाजुक है। इस अवसर पर राकेश सिंह, लाल बहादुर राजभर, श्यामदेव यादव, नवीनीत सिंह यादव, शाह शमीम, शेख जावेद, भीम राम, सोनू राजभर, सविता देवी, अवधराज यादव, लक्ष्मीना, रामभुवन प्रजापति, प्रकाश पांडेय, मो.हकीक आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बांके लाल यादव तथा संचालन रविशंकर ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार