लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड के मिर्ज़ापुर देवगांव के काली माता मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के समस्त कागजात को अपडेट करने हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पंचायत सचिव ने की।
कैंप के दौरान प्रधान प्रतिनिधि अशोक प्रजापति, किसान सलाहकार कृष्णानन्द, सोनू कुमार व कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के कागजात को अपडेट किया गया। इसके साथ ही किसानों के आधार कार्ड आदि में गड़बड़ी को दुरुस्त करने का कार्य भी किया गया। तमाम लोगों का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं पाया गया। किसानों से अभिलेख लिए गए तथा शीघ्र ही समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया गया ताकि उपरोक्त योजना के लाभ से कोई वंचित न रह सके।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद