आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश को सूखाग्रस्त प्रदेश घोषित करने एवं किसान संबंधित कई मुद्दों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश से जुड़े किसान संगठनों द्वारा एक सितंबर 2022 को प्रदेश भर के जिलों, तहसीलों और गांवों में एमएसपी गारंटी काननू दिवस मनाया जा रहा हैं जिसके क्रम में चार सूत्री पत्रक राष्ट्रपति, राज्यपाल को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश इस समय गंभीर सूखा के प्रभाव में है। इसलिए प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित किया जाय। साथ ही किसानों को प्रति एकड़ 15 हजार क्षतिपूर्ति का आदेश पारित किया जाए। किसानों का बिजली बिल व किसानों के कृषि व कृषि संबंधित ऋण को माफ किया जाय। विद्युत संशोधन बिल 2022 को विधानसभा में निरस्त कर प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को तत्काल भेजा जाय, किसानों के निजी नलकूपों पर लगाए जा रहे बिजली मीटरों को तुरंत हटाया जाए। सठियांव सहित सभी चीनी मिलों के गन्ना किसानों का बकाया भुगतान तत्काल किया जाए। इस अवसर पर खरपत्तू राजभर, बसीर अहमद, कमला राय, अशोक राय, जानकी मौर्या, त्रिलोकी नाथ, रामचन्दर यादव, रामनेत, रामलगन, सीताराम, शहनवाज, गुलाब मौर्या आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव