एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर छीनी जा रही किसानों की जमीन

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की जमीन छीनने के मुद्दे पर बथुआपार में किसान नेता राजीव यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। किसानों ने कहा कि एयरपोर्ट के नाम पर बार-बार किसानों की जमीन छीनने की कोशिश करने वाली सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि इस जमीन के मालिक किसान हैं, और यह देश किसानों का है जिस तरह से पिछले दिनों खबरें आईं, किसान डरने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी अधिकारी सर्वे के बारे में बयान जारी कर रहे हैं उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करे। किसान अपनी जमीन नहीं देना चाहता है और बिना किसानों की सहमति के जमीन नहीं ली जा सकती है। सरकार किसी भी तरह के विस्तारीकरण की योजना को आगे बढ़ाने की कोशिश न करे क्योंकि किसान अपनी जमीन नहीं देंगे। किसानों का संकल्प है जान दे देंगे, जमीन नहीं देंगे।
इस मौके पर रामसम्हार प्रजापति, प्रकाश रंजन राय, सुबाष यादव, साहबलाल, दिनेश यादव, नन्दलाल, उपेन्द्रनाथ, रमायन, हरेन्द्र, महादेव यादव, राजीव यादव, बलिराम, कैलाश यादव, सहेबदीन, अवधेश यादव, विरेन्द्र विश्वकर्मा, सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता विनोद कुमार यादव तथा संचालन महेन्द्र यादव ने किया।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *