यूरिया वितरण न होने से किसान निराश

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के सरकारी गोदामो में मंगलवार को आई यूरिया के वितरण न होने से किसानों को जहां निराशा हुई वहीं बाजारों में आई खाद मनमाने दरों पर बिकी।
गेहूं की बुआई के साथ ही किसान खाद के लिए परेशान है। सुबह से शाम तक चक्कर काटने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही। खुले बाजार मे भी खाद नदारत थी। मंगलवार को खाद का रैक जनपद में आते ही दुकानों पर भी उपलब्ध हो गयी। ज्यों ही किसानों को भनक लगी सुबह ही दुकानों पर जम गये। सहीदवारा बाजार में खाद के लिए दुकान पर भी लाइन लगी रही। यूरिया एक बोरी के साथ जिंक की बाध्यता पर साढे चार सौ से पांच सौ तक चुकाने पडे। यही हाल बाजार की दस दुकानो पर रहा। भगहां स्थित केन्द्र पर सुबह दो ट्रक खाद पहुंची। खाद की सूचना मिलते ही किसान लाइन लगा लिए लेकिन थोड़ी ही देर बाद अगले दिन वितरण करने को कह कर वापस कर दिया गया। मायूस किसान लौट गये। किसान अमरजीत सिंह, राघवेंद्र राम, रविन्द्र यादव आदि ने कहा कि बाजारों में उचित दर पर उपलब्धता हो जायेगी तो भी राहत मिल जायेगी, कम से कम लाइन तो नहीं लगानी पडेगी।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *