यूरिया के लिए किसानों ने किया प्रदर्शन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के खजुरी अहिरौला साधन सहकारी समिति पर सोमवार को खाद के लिए सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। भीषण ठंड में किसान देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में समिति पर इकट्ठा हो गए जहां किसानों को यूरिया खाद के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिर भी किसानों के हाथ निराशा ही लगी। किसान धरना प्रदर्शन कर बिना खाद लिए ही वापस लौट गए।
स्थानीय किसानों का आरोप है कि सुबह 5 बजे भोर से ही महिलाएं और पुरुष यूरिया खाद के लिए समितियों पर इकट्ठा हो गए। सभी लोगों के पास आधार कार्ड होते हुए भी यूरिया खाद नहीं मिला। रविंसन चौरसिया किसान ने बताया कि सचिव की लापरवाही से लोगों को खाद नहीं उपलब्ध हो पा रही है। काफी मशक्कत के बाद किसी को एक बोरी तो किसी को वह भी नहीं नसीब हुआ। भीषण ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना महिलाओं को करना पड़ा। स्थानीय किसान रामचंद्र यादव का आरोप है कि खाद होते हुए भी लोगों को यूरिया नहीं दी जा रही है जिसके लिए लोग समितियों पर मारामारी कर रहे हैं। दुर्व्यस्था इतनी कि बिना किसी प्रशासनिक व्यवस्था के यूरिया खाद का वितरण किया जा रहा है जिसमें सचिव की मनमानी से काफी अनियमितता बरती जा रही है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *