किसानों ने की आंदोलनकारियों की रिहाई की मांग

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय किसान सभा, जनमुक्ति मोर्चा, संयुक्त किसान मजदूर संघ, जनवादी लोकमंच, किसान संग्राम समिति आदि किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने अमर शहीद कुंवर सिंह उद्यान में बैठक किया। बैठक के बाद जुलूस निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
बैठक में वक्ताओं ने यूपी के ग्रेटर नोएडा, हरियाणा के शाहबाद (कुरूक्षेत्र) और मोहनसराय (बनारस) में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की निंदा की और किसानों की अवैध गिरफ्तारी करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही और गिरफ्तार किसानों की तत्काल रिहाई की मांग की। साथ ही किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग किया। वक्ताओं ने आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण के सवाल पर आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ द्वारा विवादित बयान की निंदा भी किया। उन्होंने कहा कि अब विकास के नाम पर विनाश का आतंक फैला कर किसानों मजदूरों को उजाड़कर बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। आजमगढ़ एयरपोर्ट की घरेलू उड़ान की नाकामी और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए जनता पर दोष मढ़ रहे हैं। पिछले 15 सालों से करीब 104 एकड़ जमीन को अधिग्रहण कर लेने के बावजूद आज तक वह कोई घरेलू उड़ान नहीं कर पाए। इस अवसर पर कामरेड वेद प्रकाश उपाध्याय, बृजेश राय, डा.रविन्द्रनाथ राय, विनोद सिंह, रामराज, रामजन्म यादव, दान बहादुर मौर्या, इंद्रजीत यादव, राजेश आजाद, राहुल विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *