मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बंगाल की खाड़ी से आए चक्रवर्ती तूफान मोंथा और पूर्व मध्य अरब सागर से कम दबाव के क्षेत्र में डिप्रेशन से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों के साथ ही स्थानीय तहसील क्षेत्र के इलाकों में पिछले चार दिनों से मानसून जैसी स्थिति बनी हुई थी। लगातार आसमान में बादल छाए हुए थे। साथ ही रुक-रुक कर लगातार बूंदाबादी तथा हल्की बारिश हो रही थी।
क्षेत्र के किसान फूलचंद सरोज ने बताया कि बड़ी मेहनत करके डीएपी और नाइट्रोजन प्राप्त किया, कड़ी मशक्कत करके खेती की। लेकिन भगवान के आगे उनके सपनों पर पानी फिर गया। तैयार फसल जो खेत में काटकर छोड़ी गई थी खेतों में पानी जमा होने के चलते बर्बाद हो रही है। किसान मोहित तिवारी, नीलम तिवारी, अंबिका प्रसाद ने संबंधित विभाग के लोगों का ध्यान आकृष्ट कर फसल मुआवजा दिलाने की मांग की है।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी