खाद को लेकर किसानों ने जमकर काटा बवाल

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा स्थित क्षेत्रीय सहकारी समिति पर बुधवार को खाद को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मारपीट के बीच दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। खाद वितरण में मनमानी को लेकर लोगो में रोष दिखा।
सहकारी समिति पर मंगलवार को दूसरी खेप एनपीके खाद आई थी। ढाई सौ बोरी खाद का बुधवार को वितरण होना था। इधर समिति पर भोर से ही खाद का वितरण शुरु हो गया। तकरीबन आठ बजे के आसपास किसान पहुंचने लगे। किसान बाहर खडे़ थे उसी दौरान कई बोरी खाद एक ही व्यक्ति को दी जा रही थी। मौके पर मौजूद युवको ने आपत्ति जताई तो वितरण में लगे कर्मियो से तू तू मै मै के बीच हाथापाई होने लगी। इसी दौरान मुख्य मार्ग से गुजर रही सिधारी थाने की पुलिस की निगाह हंगामे पर पड़ गई और पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया और सूचना रानी की सराय थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में वितरण शुरु हुआ। इधर दोनो युवको को पुलिस ने हिरासत में लिया। समिति पर जहां दो घंटे तक हंगामा होता रहा वहीं वितरण व्यवस्था को लेकर लोगो में रोष भी दिखा। समिति के अध्यक्ष रामबदन मौर्य ने कहा कि खाद आने की सूचना थी। दिन में वितरण होना था, सुबह हंगामा हो गया। खाद उपलब्धता के सरकारी दावे के बीच खाद के लिए किसान अभी भी बेहाल हैं। बाजार में उपलब्ध खाद मनमाने दरों पर बिक रही है। ऐसे में किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *