आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर बिषया गांव मंे शुक्रवार की सुबह घर से लगभग 200 मीटर दूरी पर युवक का पेड़ से लटकते हुए शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर देखते ही देखते ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान गांव निवासी दिनेश यादव 32 वर्ष पुत्र स्व. कीरत यादव के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिनेश यादव गुरुवार की रात घर से लगभग 200 मीटर दूर अपने खेत में पानी चलाने गए थे। रात में लाइट कट जाने की वजह से पुनः घर आ गए और अपने परिजनों से बोले कि जब लाइट आएगी तब पानी चलाने जाएंगे। यह कहकर घर के पिछले हिस्से में जाकर सो गए। सुबह जब परिजन सोकर जागे तो इधर-उधर खोजबीन करने लगे। उसके बाद घर से लगभग 200 मीटर दूरी पर परिजनों को पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने की जानकारी हुई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। सूचना पर गंभीरपुर पुलिस ने पहुंचकर पेड़ से शव को उतरवा कर पंचनामा बनवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था और घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी काम करता था। मृतक के एक पुत्र रियांश यादव उम्र 7 वर्ष हैं। पत्नी रेखा यादव व माता फूलमती देवी सहित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष गंभीरपुर बसंत लाल ने बताया कि पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और कोई तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-सुबास लाल