बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रदेश सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में 12 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान का कार्यक्रम चलाया रहा है। जिसमें प्रदेश के किसानों को जिला सहकारी बैंक की सदस्यता दी जा रही है जिससे किसानों को कम ब्याज पर बैंक द्वारा ऋण और अन्य सभी सुविधाएं प्रदान की जा सके। वहीं क्षेत्र के माधोपुर गांव में शनिवार को जिला सहकारी बैंक द्वारा किसानों के लिए सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें अधिक संख्या में किसानों द्वारा सदस्यता ग्रहण की गई। इस मौके पर सभापति उमा प्रकाश पाण्डेय, सहकारी बैंक प्रबन्धक सूर्य प्रकाश यादव, महेंद्र तिवारी, सूरज मिश्र, सुरेन्द्र तिवारी, भानु यादव, रोहित मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र