निजामाबाद आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। यूरिया खाद के लिए किसान परेशान है साधन सहकारी समितियों पर सुबह से ही लाइन लगाकर खाद के लिए खड़े रहकर इंतजार कर रहे हैं इस कड़ाके की ठंड में किसानों को खाद के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
निजामाबाद दोनों साधन सहकारी समितियों पर सुबह पाँच बजे से ही किसानों का जमावड़ा लग रहा है इस कड़ाके के ठंड में दूर दराज के गाँवो के किसान सायकिल से एक दो बोरा यूरिया खाद पाने के लिए निजामाबाद कस्बा स्थिति समिति कि खिड़की के सामने लाइन लगाकर सुबह पाँच बजे आ जा रहे है जबकि सरकारी कर्मचारी दस बजे के बाद पहुंच कर दरवाजा खोलते हैं तबतक सैकड़ो किसान खाद पाने के परेशान खड़े रहते है जबकि सुरक्षा के लिए निजामाबाद थाने से दोनों समिति पर दो दो कांस्टेबल कि ड्यूटी लगी हुई हैं खाद कि दिक्कत मुहम्मद पुर गम्भीर पुर निजामाबाद सरायमीर आदि जगहों पर भी किसान सुबह से लाइन में खड़े होकर अपने एक या दो बोरी खाद पाने के लिए महिला पुरूष बच्चे सब लगे हुए हैं लगभग एक सप्ताह से किसान परेशान होकर बड़ी मुश्किल से एक या बोरी खाद मिल पा रही हैं।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र