निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में तहबरपुर ब्लाक क्षेत्र में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जय किसान आन्दोलन के नेताओं द्वारा बुधवार को पूरबपट्टी गांव और चकिया दुबेरामपुर गांव में किसान मार्च व चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका नेतृत्व जय किसान आन्दोलन के प्रदेश अध्यक्ष राजनेत यादव ने किया।
उन्होंने कहा कि नहरों में पानी का न आना, अघोषित बिजली कटौती, कृषि विभाग की योजनाएं सिर्फ कागजों पर चल रही है जो घोर अन्याय है। इसके लिए कृषि विभाग, नहर विभाग और विद्युत विभाग राजस्व के अधिकारी कर्मचारी बिना किसानों से पैसा लिए कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। खाद, बीज, पानी समय पर किसानों को नहीं मिल पा रहा है। यही हाल पूरे प्रदेश में है। कर्मचारी अधिकारी खुलेआम भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि सरकार समस्याओं को ठीक करे अन्यथा हम मुखर होकर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। किसानों की समस्याओं को जानने के लिए जय किसान आन्दोलन के कार्यकर्ताओं ने बाजार में चौपाल व किसान मार्च निकालकर धरातल पर लोगों से संवाद स्थापित किया और समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर लालता प्रसाद यादव, रामबचन यादव, आशीष पटेल, रिंकू यादव, मनोज राजभर, पिन्टू गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र