पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत उप केंद्र पटवध कौतूक से सप्लाई होने वाली विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है जिससे पूरे ग्रामीण क्षेत्रवासीयो में बहुत आक्रोश व्याप्त है।
किसानों का कहना है कि दिन में 7 से 8 घंटे विद्युत रोस्टिंग कटौती से सप्लाई बंद रहती है जिससे किसानों द्वारा दिन में गेहूं की भराई नहीं हो पा रही है और इस कड़ाके की ठंड में उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है यह विद्युत कटौती अगर रात में होती और दिन लाइट मिलती तो किसान असानी से अपने खेतों की भराई कर लेता। लेकिन रात के बजाय दिन में जबरदस्त कटौती की वजह से खेत की भराई नहीं हो पा रही है और रात में किसान गेहूं के खेत को भरने के लिए मजबूर है। ऐसे में कई किसानों को ठंड भी लग गई लेकिन शासन-प्रशासन विद्युत व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहा है।
रिपोर्ट-बबलू राय