बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बैजुआपुर गांव में मंगलवार को सहकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता महा अभियान के तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने भाग लिया और सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एडीओ कोऑपरेटिव विजेंद्र कुमार यादव ने किसानों को सहकारी समितियांे द्वारा चलाई जा रही अनेक लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि सभापति उमा प्रकाश पाण्डेय द्वारा किसानों को सदस्यता ग्रहण कराई गई। उन्होंने कहा कि हमारे देश की रीढ़ हमारे देश के किसान हैं जो हमेशा देश की हर परिस्थितियों में देश के साथ-साथ चलते हैं। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीण राय, आशीष पांडे, छेदीलाल यादव, रामदुलारे राजभर, विवेकानंद सिंह, प्रधान नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्रा