आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गड़हा गांव में सर्पदंश से खेत में पानी चला रहे किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के बच्चू लाल 47 वर्ष पुत्र स्व.राम हरक शुक्रवार को दिन में लगभग 11 बजे अपने खेत में पानी चला रहे थे, तभी उनको सर्प ने डंस लिया। गांव के लोग इलाज हेतु सीएचसी लालगंज ले गए। वहां से डाक्टर द्वारा रेफर कर दिए जाने पर परिजन जौनपुर, खरिहानी व अन्य स्थानों पर लेकर गए, लेकिन अंत में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात परिजनों ने शुक्रवार की रात में थाना गंभीरपुर को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक खेती के अलावा दिहाड़ी मजदूरी भी करता था। मृतक के चार पुत्रियां व एक पुत्र हैं, जिसमें से एक पुत्री की शादी हो चुकी है। पत्नी बिंदा का रो-रोकर बुरा हाल था।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव