रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बेसहारा पशुओं से किसान जहां परेशान हैं वहीं साड़ के हमले से कई लोग घायल हो गये हैं। क्षेत्र के बेलईसा चौराहा, सलारपुर बृंदावन कॉलोनी छुट्टा पशुओं से नागरिक व किसान परेशान हैं। आए दिन छुट्टा पशु खेतों में रखवाली कर रहे किसान शिकार हो रहे है। नीबी बेलईसा निवासी किसान अनिल उपाध्याय ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र देकर छुट्टा पशुओं के से आतंक से बचने के लिए गुहार लगाई है।
जिलाधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि आए दिन छुट्टा पशु खेतों की रखवाली करते समय दौड़ा कर मारते हैं जिससे कई बार घायल हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने तत्काल विकास खंड कॉलोनी के विकास खंड अधिकारी को निर्देशित किया कि टीम बनवाकर छुट्टा पशुओं को संरक्षित करें। इससे किसान फसल न बर्बाद हो लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला। कालोनी निवासी गौरव उपाध्याय अपने खेत पर पहुंचे और छुट्टा पशुओं को भगाने की कोशिश में पशुओं ने गौरव उपाध्याय के ऊपर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए। उपस्थित लोगों ने किसी तरह उनको बचाया। पशुओं का झुंड बेलईसा चौराहे से लेकर सर्किट हाउस तक देखा जा सकता है फिर भी जिम्मेदार अधिकारी इन को संरक्षित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा