किसान पिता-पुत्र ने बनाया बिना डीजल के चलने वाला छोटा ट्रैक्टर

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील के चेवार पूरब में पिता पुत्र ने मिलकर बैटरी चालित एक ऐसा छोटा ट्रैक्टर निर्मित किया है जो तीन फार लेकर जोताई और घरेलू कामकाज कर रहा है। खास बात यह है कि यह बिना डीजल मोबिल के चलता है।
चेवार पूरब निवासी विक्रमा विश्वकर्मा तथा उनके पुत्र चंद्रशेखर उर्फ चंदू विश्वकर्मा ने बैटरी से चलने वाला यह ट्रैक्टर इसलिए तैयार किया है ताकि उनकी खेती का काम आसानी से हो सके। विक्रमा विश्वकर्मा ने बताया कि बैटरी 2 घंटा चार्ज करने के बाद 40 से 50 किलोमीटर तक चलती है तथा खेत की जोताई भी उसी अनुपात में होती है। उन्होंने बताया कि एक बीघा खेत की जोताई करीब 3 घंटे के समय में हो जाती है। ट्रैक्टर में आवाज बिल्कुल नहीं है तथा पर्यावरण के लिए भी यह पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया इसे बनाने में करीब 3 लख रुपए खर्च हुए हैं। चंद्रशेखर की बिटिया श्वेता विश्वकर्मा ने बताया कि पिता के बताने पर वही खेत की जोताई आदि इस ट्रैक्टर से अधिक करती है। चंद्रशेखर विश्वकर्मा की माता गीता देवी भी इससे काफी प्रसन्न हैं। उन्होंने बताया कि वह इसी पर बैठकर दवा आदि लेने बाजार तक आती जाती हैं। वहां मौजूद मिले सपा के विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव ने भी खुशी का इजहार किया।
विक्रमा विश्वकर्मा ने बताया कि इसे तैयार करने में उन्हें दो महीने का समय लगा। उनके पास दो बीघे खेती है। विक्रमा ने बताया कि जिस लड़के ने ट्रैक्टर बनाने में उसकी मदद की थी वह कुछ दिन पहले ब्रुनेई चला गया है, जहां वह मैकेनिक का काम करता है। उन्होंने कहा कि इसका टायर छोटा होने के कारण उन्हें इसे पुणे से मंगाना पड़ा। उन्होंने बताया कि दो साल बाद लड़के के घर आने पर वह लोग कंपनी शुरू करने की योजना बना रहे हैं। खबर मिलने के बाद कई लोग उक्त ट्रैक्टर को देखने पहुंच रहे हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *