मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना क्षेत्र अंतर्गत पसिका ग्राम निवासी एक किसान मंगलवार की सुबह अपने खेत में मोटर से पानी चलाने गया तभी बिजली आ गई और करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
रामसुख सरोज 60 वर्ष पुत्र इंद्रजीत सरोज खेत में पानी चलाने गया था जहां विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। आस पड़ोस के लोग आए और देखे की रामसुख सरोज मृत पड़े हैं। घर वालों को सूचना दिया। परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह ले गए जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के साथ सपा विधायक बेचई सरोज भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया। पत्नी फिरती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। रामसुख सरोज के पास दो पुत्र दो पुत्रियां हैं। घर पर ही रहकर खेती किसानी का काम करते थे।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी