पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) पवई थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में रविवार दोपहर एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। उनकी पहचान मोहिद्दीनपुर गांव निवासी सोभनाथ (63) पुत्र स्व. सहती के रूप में हुई है। घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। शोभनाथ अपने घर के पीछे खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। अचानक तेज बारिश शुरू हुई और आकाशीय बिजली उनके सिर पर गिर गई। बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। आसपास के लोगों के पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज श्रीकेश यादव, कां. लोकेश सिंह मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पातल भेज दिया।
रिपोर्ट-नरसिंह