निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही बंदेदासपुर गांव में सांड़ के हमले से अधेड़ किसान की मौत हो गयी। अधेड़ की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम छाया हुआ है।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही बंदेदासपुर गांव निवासी 60 वर्षीय रमाकर तिवारी पुत्र कपिल देव तिवारी गुरूवार की रात्रि घर के बाहर लगे करकट मंे सोये हुए थे। रात्रि में सांड़ ने हमला बोल दिया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। रात्रि में किसी को कुछ भी पता नहीं चला। सुबह लोग बाहर मृत देख सन्न रह गए। मृतक के शरीर पर कई जगह सींग के चोट का निशान है। अगल-बगल खुर का निशान है। सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुट गए। मृतक की पत्नी पहले मर चुकी है। घर पर बहू और लगभग डेढ़ साल का पोता है, जो अंदर सो रहे थे। लड़का मिथिलेश तिवारी घर पर नहीं था। वह हैदराबाद में किसी कम्पनी में काम करता है। रमाकर की मौत से जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं मातम छाया हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही तहबरपुर थाना प्रभारी, नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह, राजस्व लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, पशु डाक्टर आदि मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र