पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना अंतर्गत सोनौरा गांव के पास महुला गढ़वल बांध पर खेत से आ रहे मोहित यादव पुत्र रामबली यादव निवासी बुढ़न पट्टी बांका थाना रौनापार को बोरिंग मशीन का ट्रैक्टर अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौaके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक अपने घर से खरैलिया ढाले पर जा रहा था तभी अचानक पीछे से उत्तर प्रदेश जल निगम की बोरिंग मशीन ट्रैक्टर के द्वारा जा रही थी तब तक ट्रैक्टर ने मोहित को अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही मोहित यादव की मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और इसकी जानकारी रौनापार थानाध्यक्ष को दिया गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। परिजनों द्वारा वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दे दी गई है पुलिस छानबीन में जुटी है। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-बबलू राय