आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन गांव में 35 वर्षीय युवा किसान ने गुरुवार को दिन में अपने घर में कमरे में खुद को तमंचे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
लवकुश राय पुत्र राम अधार राय खेती कर परिवार का जीविकोपार्जन करते थे। तीन बहनों के बीच अकेले भाई थे। करीब 15 बीघा जमीन है। चर्चा है कि शादीशुदा बहन जमीन में हिस्सा मांग रही थीं, जिसको लेकर कुछ महीनों से लवकुश तनावग्रस्त थे। कुछ माह से खेत में जोतना-बोना छोड़ दिया था। कई दिनों से लोगों से मिलने-जुलने का क्रम भी छोड़ दिया था। मोबाइल पर भी बातचीत नहीं कर रहे थे। पत्नी काजल व दो बच्चे जिसमें एक पुत्र आयान पांच वर्ष एवं एक पुत्री अनाया तीन वर्ष की है। पिता की 25 वर्ष पहले मौत हो चुकी थी। मां की मृत्यु 5 वर्ष पूर्व हुई है। वहीं घटना की सूचना के बाद कई थानों की फोर्स पहुंच गई। थानाध्यक्ष बरदह राकेश सिंह ने बताया कि अभी तक हुई जांच में मानसिक अवसाद के कारण आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी पड़ताल कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज को निकलवाकर भी जांच की जा रही है। घर में इलेक्ट्रिशियन वायरिंग का भी कार्य कर रहे थे। मृतक लवकुश अपनी पत्नी काजल से इलेक्ट्रीशियन को दोपहर का खाना खिलाने की बात कहकर कमरे में चले गए थे। फिलहाल घटना के पीछे के कारण जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ सकेंगे।
रिपोर्ट-सुबास लाल