फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरिहा ग्रामवासी अरशद जमाल पुत्र रईस अहमद के घर में रविवार की रात चोर छत के रास्ते घुस गए। घर के अंदर रखा 48 हजार रुपए नगदी सहित डेढ़ लाख के जेवर चुराकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची डाग स्क्वायड व पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की।
पीड़िता ने बताया कि चोर सोने की एक चैन जिसकी कीमत करीब 70 हजार और कान का दो जोड़ी झुमका जिसकी कीमत करीब 75 हजार, कुल मिलाकर करीब दो लाख की चोरी हुई है। रबुनिशा पत्नी रईस अहमद ने बताया कि रात के समय मैं चारपाई पर सोई हुई थी। मेरी 4 दिन पहले पथरी का ऑपरेशन हुआ था मैं बीमार अवस्था में चारपाई पर पड़ी थी। रात के समय घर के अंदर दो-तीन लोगों की आने की आहट सुनाई दी। मेरी नींद खुली लेकिन बीमार और ऑपरेशन होने की वजह से उठ नहीं सकी। मेरा पुत्र अरशद बगल के कमरे में सोया हुआ था। मैं उसको जगाना उचित नहीं समझी। सोचा की चोरों की संख्या ज्यादा है कहीं यह लोग मार न दें। मैं डर गई और मैं चोरों का विरोध नहीं कर पाई। चोर हम लोगों को जागने की आहट पाने के बाद छत के रास्ते से सामान लेकर फरार हो गए। मौके पर थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव, डाग स्क्वाड टीम, पुलिस चौकी की पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल कर चली गयी।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव