आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी प्रजापति ममगई के स्वैछिक सेवानिवृत्त होने पर नेहरू हाल में विदाई समारोह का आयोजन बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी अनिल कुमार की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। प्रजापति ममगई को अंगवस्त्रम, प्रतीक चिह्न व रामायण आदि देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई। समारोह में प्रदीप कुमार सिंह ने उनकी कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए बधाई दी। जितेंद्र सिंह, अजय सिंह, अनुज सक्सेना, राकेश बहादुर सिंह, ज्ञानचन्द्र यादव, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप दुबे, सत्येन्द्र मिश्र, राहुल पाल, शेषनाथ राम, मालती देवी, राजबहादुर, देवी संजय चौहान सुबाष राम, बलिराम तिवारी अभिषेक सत्येन्द्र चौबे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार