नवोदय विद्यालय में आयोजित हुई फेयरवेल पार्टी

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र स्थित नवोदय विद्यालय जीयनपुर में कक्षा 11वीं के छात्रों ने 12वीं के छात्रों को फेरवेल पार्टी दी इस मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सोमवार की शाम नवोदय विद्यालय के सभागार में कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने 12वीं के छात्रों को फेयरवेल पार्टी दी इस दौरान प्राचार्य शशिकांत राय ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही केक काटकर मिस्टर फेयरवेल कौशिक सिंह को खिलाकर शुभकामनाएं दी। नवोदय विद्यालय पर आयोजित फेयरवेल पार्टी में विद्यालय के छात्रों के द्वारा संगीत, डांस, कंबाइंड नृत्य, कविता सहित विविध कार्यक्रम हुए। कक्षा ग्यारहवीं के 40 छात्रों ने मिलकर वरिष्ठ छात्रों को बुके देकर सम्मानित किया। फेयरवेल पार्टी को संबोधित करते हुए प्राचार्य शशिकांत राय ने वरिष्ठ छात्रों को शुभकामनाएं दी वहीं कडी मेहनत व परिश्रम के लिए प्रेरित किया फेयरवेल पार्टी का संचालन आदर्श व अभिषेक ने किया। इस दौरान वरिष्ठ छात्रों में अभय साकेत अमन आदर्श सुजीत आदि दर्जनों छात्र सम्मिलित रहे वहीं विद्यालय के सुधीर सिंह, रमेश, विजय शंकर सिंह, तारा, राजेश, मोनिस खान, विजय, संजय कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *