आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के क्रिश्चियन हॉस्पिटल स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में फ्रेशर पार्टी व फेयरवेल पार्टी का अयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य यशवंत् सिंह तथा विशिष्ट अतिथि अनंत चन्द्रशेखर द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
कार्यक्रम के दौरान जीएनएम तथा एएनएम की 60-60 छात्र छात्राओ का परिचय समारोह तथा अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें उनके सहपाठियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करके इस आयोजन को सफल बनाया
मुख्य अतिथि यशवंत सिंह ने छात्र-छात्राओ के उज्वल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. अशोक कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के निदेशक डॉ अशोक कुमार सिंह, अध्यक्ष बीना सिंह, प्रधानाचार्या अवनी एनआर, उप प्रधानाचार्य संदीप मौर्य, श्रीराम, सूर्यभान, सर्वेश, अरविंद, सौरभ, भूपेन्द्र, जूली, सोनिया, प्रीति, सुमैया बानो, साधना यादव, शिवानन्द, सरफ़राज, आदित्य, खुसबू इत्यादि लोग उपास्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार