आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विरेन्द्र कुमार मिश्रा, विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी), 31 मई को अपने अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त के फलस्वरूप जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा कैम्प कार्यालय पर विदाई समारोह में शाल व पुष्प गुच्छ से सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी।
जिलाधिकारी ने विरेन्द्र कुमार मिश्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। विदाई समारोह के दौरान बताया गया कि श्री मिश्रा, जिलाधिकारी के साथ वर्ष 1989 से लगातार कार्यरत थे, जिसमें वर्ष 1989 से लेकर वर्ष 2003 तक आंशुलिपिक, व्यक्तिक सहायक तथा 2003 के उपरान्त सेवानिवृत्ति तक विशेष कार्याधिकारी के रूप में कार्य किया। श्री मिश्रा मृदुभाषी एवं कार्यकुशल कर्मचारी थे, इनका व्यवहार अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बहुत ही उत्तम था। इस अवसर पर शिवकुमार विश्वकर्मा, विजय यादव, शाहिद खान, रामसेवक राम, विनय सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, रंजित यादव, त्रिवेणी शाह व रामअवध गोंड़ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार