फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य अधीक्षक डा.शशिकांत के नेतृत्व में सेवानिवृत हुए लोगो के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत हुए विभागीय स्वास्थ्य निरीक्षिका फूलमती मौर्य, स्टॉफ नर्स विनय राय, व रामसती को माल्यार्पण व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा.अज़ीम ने कहा कि इन लोगो का कार्य सराहनीय रहा। कोरोना काल में भी निडरता से लगे रहे। बिना भेदभाव के इन्होंने अपनी सेवा दी। डा.शशिकांत ने कहा कि जूनियर लोगो को इन्होंने पूरी निष्ठा से कार्य करने की सीख दी। इनका योगदान सराहनीय रहा। सेवानिवृत स्वास्थ्य निरीक्षका फूलमती, स्टॉफ नर्स विनय राय, रामसती ने भावुक होते हुए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डा.आरबी वर्मा व मुकेश मौर्य ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर डा.प्रमोद सहित समस्त चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय