महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज नीलिमा गुप्ता के स्थानांतरण पर विकास खंड सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विकास खंड के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके 16 माह के कार्यकाल में विकास खंड में हुए विकास को याद किया। विदाई के अवसर पर भेंट प्रदान किया। ग्राम सचिवों द्वारा खंड विकास अधिकारी के कुशल व्यवहार की सराहना की गयी। खण्ड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया तथा उनके सोलह माह के कार्यकाल दौरान साथ में विशेष रूप से काम करने वाले सभी लोगो का भी आभार व्यक्त किया। स्थानांतरण पर जाते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए भाऊक हो उठीं।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र