लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) देवगांव कोतवाली परिसर में मंगलवार की देर शाम मच्छरों से बचाव हेतु फागिंग कराई गई।
तहसील लालगंज क्षेत्र के बैरिडीह गांव निवासी समाजसेवी ताहिर शेख अपने नए कारनामों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। ताहिर ने देर शाम देवगांव कोतवाली परिसर में फॉगिंग मशीन चलवा कर कीड़े मकोड़े मच्छर का सफाया कराया। बता दें कि पुलिस दिन रात ड्यूटी करती रहती है जिससे डेंगू, मलेरिया, टाइफायड जैसे गंभीर बिमारियों का खतरा बना रहता है जिससे बचाव हेतु समय-समय पर दवा का छिड़काव कराया जाता है। ताहिर शेख ने बताया पुलिस सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेकर चलती है। पुलिस का सहयोग जनता का फर्ज है। कोतवाली में फागिंग का कार्य करवाया जिससे बिमारी दूर भागेगी। यह मेरा छोटा सा सहयोग है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लालगंज हितेंद्र कृष्ण, कोतवाल देवगांव विनय कुमार मिश्र, हरेंद्र प्रताप सिंह, मिर्ज़ा तारिक बेग, अकबाल अहमद, अदनान अहमद, रईस अहमद, इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद