मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा क्षेत्र मार्टिनगंज के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कुंभ में रविवार की रात चोरों द्वारा ताला तोड़कर जूनियर क्लास में लगे दो पंखा खोल ले गए। सोमवार की सुबह विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील राय विद्यालय पर पहुंचे और जूनियर की तरफ ताला खोलने के लिए देखा तो दोनों कमरे खुले हुए थे और उसमें लगे हुए पंखा चोर उठा ले गए थे। इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी मार्टिनगंज को दूरभाष से अवगत कराया गया और उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में एक प्रार्थना पत्र संबंधित थाना पर दे दें जिस क्रम में प्रधानाध्यापक द्वारा थाना अध्यक्ष बरदह को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी