डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महराजगंज थाना अंतर्गत परशुरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक महिला के डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने स्टाफ नर्साे के ऊपर आरोप लगाते हुए शाम तक हंगामा किया। सूचना पर महराजगंज थाने की पुलिस तथा भाजपा नेता सत्येंद्र राय एवं डिप्टी सीएमओ अविनाश झा मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की बात करते हुए मामले को शांत कराने में लगे रहे।
महाराजगंज थाना के कुड़ही ढाला निवासी सरबजीत साहनी की पत्नी वंदना साहनी 24 वर्ष को पहले बच्चे की पैदाइश का मामला था जिसको गांव की आशा माधुरी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर पर लाया गया। परिजनों ने बताया कि प्रथम पाली ड्यूटी में कार्यरत स्टाफ नर्स ने बंदना की जांच पड़ताल करते हुए बताया कि अभी बच्चे की पैदाइश में लगभग 4 से 5 घंटे का समय है और इलाज शुरू कर दिया। दो-तीन घंटे के इलाज के दौरान तैनात स्टाफ नर्स द्वारा कहा गया कि अभी हम नॉर्मल डिलीवरी करा दे रहे हैं फिर बाहर आकर बताया कि आप अपने मरीज को फातिमा हॉस्पिटल बिलरियागंज लेकर चले जाइए वहां डिलीवरी आसानी से हो जाएगी। इस बात पर परिजनों ने कहा कि नहीं हम जिला महिला अस्पताल लेकर जाएंगे या फिर यहीं पर सामने स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में लेकर जाएंगे तो महिला स्टाफ नर्स द्वारा वहां ले जाने से मना कर दिया गया। पुनः डिलीवरी कराने का प्रयास किया जाने लगा। महिला स्टाफ नर्स की ड्यूटी दो बजे समाप्त हो गई और वह चली गई।
सेकंड शिफ्ट ड्यूटी में स्टाफ नर्स उषा यादव ने डिलीवरी कराई और उनके द्वारा परिजनों से कहा गया कि बच्चे को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल जाइए। परिजनों द्वारा गेट के बाहर किसी डाक्टर को दिखाया गया तो पता चला कि बच्चे की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। इसी बात को लेकर परिजनों ने स्टाफ नर्साें के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर महराजगंज थाने की पुलिस पहुंच गई। अफसोस इस बात का है कि पूरा हॉस्पिटल एक दिव्यांग फार्मासिस्ट और कुछ स्टाफ नर्साे के भरोसे चल रहा है।
जुड़ारामपुर के प्रधान बबलू राय ने इस मामले की सूचना भाजपा नेता सत्येंद्र राय को दी। सूचना मिलते ही भाजपा नेता सत्येंद्र राय भी मौके पर पहुंचकर परिजनों और उपस्थित स्टाफ नर्स से वार्ता की। उन्होंने जनपद के बड़े अधिकारियों से इस मामले से अवगत कराया।
सूचना मिलते ही सीएमओ डा.अशोक कुमार ने मौके पर डिप्टी सीएमओ डा.अविनाश झा को जांच पड़ताल के लिए भेजा। डा.झा ने परिजनों से पूरी जानकारी लेते हुए मौके पर स्टाफ नर्स ऊषा यादव को बुलाकर पूछताछ की और परिजनों को आश्वस्त करते हुए सीएमओ कार्यालय में प्रार्थना पत्र देने की बात कही।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *