फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरिहा दक्षिण बस्ती में क्रिकेट खेलने को लेकर बच्चों के विवाद में परिजनों के बीच चले लाठी-डंडे में कई घायल हो गये।
फरिहा दक्षिण बस्ती में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। क्रिकेट खेलने को लेकर बच्चों में विवाद हो गया। विवाद को देखते हुए बच्चों के परिजन भी मौके पर आ गए और दोनों तरफ से कहासुनी होने लगी। कहासुनी होते-होते मामला मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों तरफ के बच्चों के परिजनों के बीच लाठी-डंडे और लात घूसे चलने लगे जिसमें दोनों पक्षों में अखिलेश पुत्र रामचेत, सनी कुमार पुत्र विमल, विमल पुत्र सुमेर और गीता पत्नी रामाधार, प्रमिला पुत्री रत्तुलाल घायल हो गये। मामला बढ़ता देख डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को सूचित किया गया। डायल 112 मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को फरिहा पुलिस चौकी ले गयी जहां दोनों पक्षों ने फरिहा चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव