कैरियर गाइडेंस के लिए जीजीआईसी में लगा मेला

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजकीय बालिका इंटर कालेज में छात्राओं को करियर गाइडेंस देने के लिए करियर मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया डा.शिवाजी सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात छात्राओं को करियर बनाने के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सफलता के लिए पहले से लक्ष्य बनाना आवश्यक है। उसी अनुसार अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया जाना चाहिए। करियर मेले में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडलिंग की प्रतिभा दिखाई जिसमें इंजीनियर, डाक्टर, टीचर, आईएएस, पीसीएस, ब्यूटीशियन, एडवोकेट्स और आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर को चुना। छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के पेंटिंग के माध्यम से कैरियर गाइडेंस बनाए गए थे। डा.शिवा जी सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार विषय का चयन करते हुए अपना करियर बनाना चाहिए। तमाम बार देखा जाता है कि अभिभावकों के दबाव में विद्यार्थियों द्वारा गलत विषय का चयन करते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी की जाती है, लेकिन उसमें अपेक्षित सफलता नहीं मिलती है। प्रधानाचार्या प्रतिभा ने कहा कि सरकार द्वारा यह बहुत ही अच्छा पहल किया गया है। इससे युवाओं को अपना करियर बनाने में सफलता मिलेगी। इस मौके पर अध्यापक शशि बाला सिंह, खुर्शीद झा, उप निरीक्षक संतोष यादव, उप निरीक्षक अनुराधा यादव, अध्यापक बीना पांडेय सहित छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *