पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय अब्भनपट्टी में सोमवार को मां तारा एजुकेशनल जनसेवा ट्रस्ट के प्रबंधक डॉ.डीके यादव ने विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी सामग्री वितरित किया। इसमें छात्र-छात्राओं को कॉफी, पेंसिल, रबर,चॉकलेट एवं कैलेंडर दिया गया। स्टेशनरी सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे।
इस दौरान मां तारा एजुकेशनल जन सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ.डीके यादव ने कहा कि मैं एक समाजसेवी हूं और मैं आप सभी की आवश्यकताओं को देखते हुए क्षेत्र के विद्यालयों में पहुंचकर आप सभी को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए शिक्षा से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराता हूं। क्षेत्र के किसी भी छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी समस्या होती है तो इसकी सूचना मिलते ही मैं उनका हर संभव मदद करता हूं। इस मौके पर अशोक लाल यादव, सुरेश साहनी, वीरेंद्र यादव, अखिलेश, हरेंद्र यादव, श्याम सुंदर यादव आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-बबलू राय