ट्राई साइकिल पाकर खिले दिब्यांगों के चेहरे

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रधानमंत्री के 10 साल व मुख्यमंत्री के 8 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन दिवस पर बुधवार को विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। ध्रुव कुमार सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ मुख्य अतिथि के हाथों से दिव्यांगजनो को ट्राइसाइकिल वितरित किया गया। बीडीओ श्वेतांक सिंह, जिला दिव्यांग अधिकारी शशांक शेखर उपस्थित रहे।
इस मौके पर कुल 60 दिव्यांग जनों को ट्राइसाइकिल प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा गरीब, निर्धन, पिछड़े, दिव्यांग, दलित सहित समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए निरंतर कल्याणकारी कार्यक्रम और योजनाएं संचालित किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने जहां अपने 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों से समाज और राष्ट्र को एकरुपता प्रदान करने का भरपूर प्रयास किया है, और आगे भी इस तरह के अनेक कल्याणकारी योजनाएं किसान, नौजवान, व्यापारियों तक पहुंचाने के लिए सतत् प्रयत्नशील है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्लोगन सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास को हकीकत में बदलने का संकल्प पूरा हो रहा है। इस मौके पर एकाउंटेंट पंकज सिंह, एडीओ पंचायत हरिनंदन यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *