अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शुक्रवार को क्षेत्र के भवानीपुर इटायल स्थित बाबू हरिहर सिंह स्मारक महाविद्यालय परिसर में टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टैबलेट, स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.वर्तिका सिंह (सीईओ) बीएचयस हॉस्पिटल गोविंदपुर रहीं। तकनीकी सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के कुल 55 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण किया गया, जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। मुख्य अतिथि श्वेतांक सिंह ने कहा कि स्मार्टफोन व टैबलेट के माध्यम से छात्र छात्राओं को शिक्षा में बेहतर विकल्प के रूप में कार्य करने का अनुभव प्राप्त होगा। साथ ही साथ ऑनलाइन क्लास, फार्म अप्लाई, व डिजिटल प्लेटफार्म पर काफी सहायता प्राप्त होगी। इस मौके पर प्राचार्य नीरज कुमार सिंह, सूरज सिंह व विद्यालय के सभी अध्यापक भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद