स्मार्टफोन मिलने से छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राम पूजन सिंह स्मारक महाविद्यालय गोरहरपुर में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र सिंह गुड्डू व विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुणकांत सिंह द्वारा विद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के 26 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने बताया कि अब शिक्षा ग्रहण करने में हम लोगों को काफी आसानी होगी। इंटरनेट के माध्यम से पठन पाठन सामग्री व महत्वपूर्ण जानकारियां आसानी से प्राप्त होगी।अब किसी भी फॉर्म को अपलोड करना या ऑनलाइन सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है जिससे छात्राओं में खुशी व्याप्त है। इस मौके पर अध्यापक दिनेश सिंह, रमेश सिंह रामू, आलोक कुमार श्रीवास्तव, सुभाष सिंह, फूलचंद आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के मां चनरमी देवी महिला महाविद्यालय कौडिया कोयलसा में उत्तर प्रदेश शासन के योजना के अंतर्गत बीए. तृतीय वर्ष के 180 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य शिवाजी पीजी कॉलेज तेरहवी डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि छात्राओं को स्मार्टफोन के जरिए आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जाए जिससे छात्रों में बेहतर स्किल डेवलपमेंट हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय के प्रबंधक गीता यादव ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्मार्टफोन के जरिए आप लोग घर बैठे ही ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं साथ ही इंटरनेट के माध्यम से अनेक तरह की जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं कार्यक्रम के आयोजक ग्राम पंचायत अधिकारी रविंद्र यादव ने बताया कि बी ए तृतीय वर्ष की छात्राओं को शासन की मंशा के अनुरूप आज महाविद्यालय परिसर में स्मार्टफोन वितरित किया गया 180 छात्रों को स्मार्टफोन टैबलट वितरित किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य अर्जन ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर बिस्टी उर्फ डालियां केशव प्रसाद यादव ईशा यादव शालिनी सिंह अंकित यादव अर्जुन यादव अंकुर सुनील यादव लालजी निशा मिश्रा संध्या सुंदरिता किरन यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।
रिपोर्ट-आशीष निषाद/अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *