अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में स्थित केएन सिंह महिला महाविद्यालय पर 245 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
शनिवार की सुबह केएन सिंह महिला महाविद्यालय पर समारोह पूर्वक स्मार्टफोन का वितरण किया गया। समारोह में कोमल नाथ सिंह शिक्षण संस्थान के चेयरमैन राज बहादुर सिंह व विद्यालय के प्रबंधक निदेशक डॉ.सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने बीएड, बीएससी बीए व बीटीसी के 245 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। डॉ. सर्वेंद्र बहादुर सिंह ने छात्राओं को स्मार्टफोन देते हुए तकनीकी ज्ञान से दुनिया को अपने मुट्ठी में कर लेने और स्मार्टफोन के सदुपयोग करने पर बल दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.गोविंद तिवारी सहित विद्यालय की नीलम यादव, नेहा, अंकिता, श्वेता, खुशबू, अंजली, सपना, अनुप्रिया, शालिनी आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-फहद खान