ट्राई साइकिल पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड कोयलसा में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में लालगंज क्षेत्र के भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने दिव्यांगों को माला पहनाकर सम्मानित किया। ततपश्चात उन्हें ट्राई साइकिल वितरित की। ट्राई साईकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे के खिल उठे।
जिलाध्यक्ष श्री राजभर ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार समय-समय पर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाकर सम्मान देने का काम कर रही है। सरकार की मंशा है कि कोई भी तबका अपने आप को उपेक्षित महसूस न करे। चाहे वह दिव्यांगों के हक की बात हो या किसानों के हक की बात हो, आयुष्मान योजना सहित अनेक योजनाएं चला करके लोगों को उनका हक दिलाया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार अनेक महात्वाकांक्षी योजनाओं को चलाकर जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।
समाज कल्याण विभाग के एडीओ चंदन कुमार ने बताया कि विकास खंड कोयलसा के लगभग 60 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की गई। शेष लाभार्थी अभी आ रहे हैं और यह कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहेगा। दिव्यांग कल्याण अधिकारी शांति प्रकाश श्रीवास्तव ने दिव्यांग योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। खंड विकास अधिकारी सागर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर संतोष यादव, हरीश तिवारी, नीरज तिवारी, आशुतोष चौबे, अंकित गुप्ता, रामशंकर वर्मा, मनीष सिंह, रिक्खू पटेल, राजू राजभर, रमेश सिंह, संतोष राजभर, रामाश्रय यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रूद्र शर्मा ने की।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *