अतरौलिया (सृष्टि मीडिया)। कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान माँ भारती का जयघोष भी किया गया।
बता दें, राम पूजन सिंह चौक स्थित पार्टी कार्यालय से भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी प्रशांत सिंह के नेतृत्व में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सैनिकों के सम्मान में हाथों में तख्तियों पर लिखे स्लोगन के साथ ही हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर मार्च निकाला। इसके बाद शहीदों को याद करते हुये उनको नमन किया। कैंडल मार्च राम पूजन सिंह चौक से होते हुए रोडवेज ,शान्ति चौक से होकर नगर पंचायत के गोला बाजार,बरनवाल चौक,दुर्गा मंदिर,बब्बर चौक,केसरी चौक होते हुए डाक बंगले पर समाप्त हुवा, जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और युवाओं ने हिस्सा लिया तथा लोगों ने 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के अमर शहीदों को याद किया। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी सच्चिदानंद सिंह, पशुपति नाथ सिंह, विनोद राजभर, नीरज तिवारी ,विस्तारक यशवंत, हर्षित सिंह, संजय सिंह सक्कू, शोभनाथ सिंह, राकेश सिंह, रणजीत सिंह, शुभम, सौरभ, नीरज समेत लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आशीष निषाद